RRB 20 अगस्त परीक्षा: एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

भारतीय रेलवे बोर्ड भर्ती में ALP और टेक्निशियन ग्रुप-सी पदों के लिए 20 अगस्त को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार ये परीक्षा दे रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें, रेलवे ने 17 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे. 60 मिनट तक होने वाली इस परीक्षा का आयोजन 15 भाषाओं में किया जाएगा. साथ ही उम्मीदवारों से 75 मल्टीपल चॉइस वाले सवाल पूछे जाएंगे और गलत जवाब देने पर उम्मीदवारों के एक तिहाई नंबर काटे जाएंगे. बता दें ग्रुप सी की परीक्षाएं अगस्त के आखिरी तक आयोजित की जाएंगी, जिसके लिए लाखों उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है.

अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें…

– सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं.

– उसके बाद ‘Click here to view important notice regarding e-call letter download’ पर क्लिक करें.

– उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

बता दें कि आरआरबी ने ग्रुप-सी पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें एएलपी और टेक्नीशियन पद शामिल है. इस भर्ती के माध्यम से करीब 60 हजार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इनका चयन दो सीबीटी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button