RR vs RCB Dream 11 Team-Prediction: टीम में किसको मौका दें किसको नहीं, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। आज आईपीएल में दिन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB ) से होगी। प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज राजस्थान को हर हाल में जीतना होगा। प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान 7वें नबर पर है। उन्हें अब तक 3 मैचों में जीत मिली है। उधर पिछले मैच में पंजाब के हाथों हार के बाद विराट कोहले के हौसले पस्त हैं। रॉयल चैंलजर्स बैंगलोर की टीम तीसरे नंबर पर है। विराट की टीम के पास 8 मैचों से 10 अंक हैं। अब तक 3 मैचों में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है।

टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच ये दूसरी भिंड़त है। इससे पहले आरसीबी ने राजस्थान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी। उधर राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ के फॉर्म पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में राजस्थान की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

ड्रीम 11

एबी डिवियर्स (कप्तान), जोस बटलर (उप कप्तान), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफरा आर्चर, श्रेयस गोपाल जयदेव उनाकट, कार्तिक त्यागी

दोनों टीमें

राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशाने थॉमस, एंड्रयू टाइ, डेविड मिलर, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, वरुण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत,महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडेय.

आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरू उडाना, मोईन अली, जोश फिलीप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

Back to top button