मध्य प्रदेश के ग्वालियर में RPF ने फर्जी TC को किया गिरफ्तार..
आरोपी नकली आईडी कार्ड और जॉइनिंग लेटर के जरिए रौब जमकर ट्रेन में चेकिंग करता था और टिकट न होने पर लोगों से पैसे भी वसूलता था।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आरपीएफ थाना पुलिस ने ट्रेन में चेकिंग कर रहे फर्जी टीसी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फर्जी टीसी के पास से फर्जी जॉइनिंग लेटर, आईकार्ड और कुछ सामान भी बरामद किया है। आरोपी युवक श्योपुर का रहने वाला है। आरपीएफ पुलिस ने आरोपी को जीआरपी थाना पुलिस के कार्रवाई करने के लिए सुपुर्द किया है। वहीं, पुलिस आरोपी फर्जी टीसी युवक से फर्जी जॉइनिंग लेटर और आईकार्ड को लेकर पूछताछ में जुट गई है।
दरअसल ग्वालियर आरपीएफ पुलिस को सूचना मिली थी कि झांसी से ग्वालियर की ओर आ रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन में एक फर्जी युवक टीसी बनकर लोगों की टिकट चेक कर रहा है। तभी आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन के ग्वालियर आते ही फर्जी टीसी युवक को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नरेश बंजारा बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 9/6/2023 से जारी हुआ फर्जी जॉइनिंग लेटर और फर्जी टीसी का आई कार्ड के साथ-साथ कुछ सामान भी बरामद हुआ है। आरोपी टीसी बनकर ट्रेन में चेकिंग कर लोगों को ठग रहा था।
वहीं, जीआरपी थाना पुलिस ने फर्जी टीसी बने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद फर्जी जॉइनिंग लेटर और आई कार्ड को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार आरोपी से कोई बड़े गिरोह का भी खुलासा हो सकता है। आरोपी ट्रेन के अंदर इन्हीं फर्जी कागजातों के जरिए रौब जमकर लोगों से वसूली भी करता था।