रॉयल एनफील्ड बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही अपने ये दमदार बाइक…
टू व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड बहुत जल्द अपनी एक दमदार बाइक Super Meteor 650 लॉन्च करने जा रही है। अगर आप एक पावरफुल बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, जो आपको पावर कॉन्फिडेंस दे तो आप इस बाइक के लिए थोड़ा सा रुक सकते हैं, क्योंकि यह बाइक 2 दिन बाद यानी कि 16 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। बता दें कि Super Meteor 650 को 8 अक्टूबर 2022 को राइडर मेनिया में पेश किया गया था। रॉयल एनफील्ड द्वारा आयोजित, राइडर मेनिया 18 से 20 नवंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम था। यह कार्यक्रम दो साल में एक बार होता है।
बाइक में क्या होगा खास?
Royal Enfield Super Meteor 650 में सिग्नेचर रेट्रो बिट्स जैसे राउंड हेडलैंप, टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और ब्रॉड रियर फेंडर को बरकरार रखा गया है। डायमेंशनली यह बाइक काफी बड़ी है। बॉडीवर्क अन्य Royal Enfield बाइक्स की तुलना में काफी क्रिस्प है। फ्यूल टैंक, सीट्स, साइड पैनल, एग्जॉस्ट जैसे एलीमेंट को ज्यादा एथलेटिक लुक और फील के लिए डिजाइन किया गया है।
बाइक की डायमेंशन
Royal Enfield Super Meteor 650 के डायमेंशन की बात करें तो यह 2,260mm लंबी, 890 मिमी चौड़ी होगी। इसके साथ ही 1,500 मिमी का व्हीलबेस मिलेगा। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 135 मिमी है।
छोटे कद के लोगों को भी नहीं होगी समस्या
Royal Enfield Super Meteor 650 स्कूप्ड राइडर सीट आरामदायक दिखती है और पर्याप्त कंफर्ट के साथ आती है। बाइक में पुल-बैक, वाइड हैंडलबार और फॉरवर्ड-सेट फुट पेग्स दिया गया है। 241 किलो की इस बाइक को संभालने के लिए छोटे कद के लोगों के लिए भी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, क्योंकि सीट की ऊंचाई सिर्फ 740 मिमी है। इससे राइड कम्फर्ट बढ़ना चाहिए।