रॉयल एनफील्ड ने बढ़ाया क्रूजर बाइक का दाम, जानें नए रेट

रॉयल एनफील्ड ने अपनी मीटियर 350 की कीमतों में इजाफा किया है। अब इस बुलेट को खरीदना 6,428 रुपए महंगा हो गया है। कंपनी ने इसके तीनों वैरिएंट फायरबॉल (Fireball), स्टेलर (Stellar) और सुपरनोवा (Supernova) को महंगा कर दिया है। नई कीमतें लागू हो चुकी हैं। यानी अब आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब 6,428 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। पहले इसकी शुरुआती कीमत 192,109 रुपए थी, जो बढ़कर 198,537 रुपए हो चुकी है। कंपनी ने अप्रैल में इसमें 3 नए कलर को जोड़ा था।

मीटियर 350 की नई कीमतें
अब रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 फायरबॉल (Fireball) वैरिएंट की नई कीमत 198,537 रुपए हो गई है, जो पहले 192,109 थी। इसी तरह, स्टेलर (Stellar) की नई कीमत 204,527 रुपए हो चुकी है, जो पहले 198,099 रुपए थी। वहीं, सुपरनोवा (Supernova) की नई कीमत 214,513 रुपए हो चुकी है, जो पहले 208,084 रुपए थी। ये सभी इनकी नई एक्स-शोरूम कीमत है। सभी में 6,428 रुपए का इजाफा किया गया है।

Royal Enfield Meteor 350 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

>> इस बुलेट में 349cc एयर-कूल्ड सिंगल सिलिंडर BS6 कंप्लायंट इंजन दिया है। जो 20.5hp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।

>> बुलेट में स्मार्ट कनेक्टिविटी मिलती है। ऐप की मदद से अपने फोन को बाइक से कनेक्ट और कंट्रोल कर पाएंगे। फोन से नेविगेशन कनेक्ट कर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देख सकते हैं।

>> मीटियर 350 में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसमें राइडर गियर पोजिशन, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और सर्विस रिमाइंडर जैसे फीचर्स देख पाएंगे।

>> सेफ्टी के लिए बुलेट में डुअल चैनल ABS, ट्विन शॉक एब्जॉर्ब, LED DRL वाले सर्कुलर हैलोजन हेडलैम्प, LED टेललैम्प और 41mm टेलिस्कोपिक फॉर्क्स मिलते हैं।

>> इस बुलेट को लंबी दूरी तय करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। बुलेट की सीट भी दो लोगों के हिसाब से कंफर्टेबल है। इसमें बैकरेस्ट भी दिया है।

Meteor 350 ने बनाया माइलस्टोन
रॉयल एनफील्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, बी गोविंदराजन ने बीते दिनों कहा था कि, “Meteor 350 का लॉन्च हमारे सफर में मील का पत्थर है। एकदम नए, ग्राउंड अप इंजन प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल-नई क्रूजर मोटरसाइकिल की शुरूआत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव था। पिछले दो सालों में Meteor 350 ने भारत में एंट्री-लेवल क्रूजर सेगमेंट में नए बेंचमार्क तैयार किए हैं।”

Back to top button