रोमांटिक हुए हसबैंड विराट को WIFE अनुष्का को दिया रिटर्न गिफ्ट

शादी के बाद लंबी दूरियां विराट-अनुष्का को एक-दूसरे के और करीब ला रहे है। कम से कम पिछले दो दिनों से सोशल नेटवर्किंग साइट पर इस न्यूली मैरिड कपल के अपडेट्स तो यही बताते हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर विजयी रथ पर सवार इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने एक मैच में जीत के बाद अपनी ‘वन एंड ओनली’ से फैन्स को मिलवाया। पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगाते हुए उन्होंने एक बेहद रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसके बाद उसके जवाब में अनुष्का ने भी विराट को जादू की झप्पी दी है।

यह तस्वीर से यह कही भी साफ नहीं हो पा रहा है कि फोटो पुरानी है या लेटेस्ट, क्योंकि विराट जहां इस वक्त दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं तो अनुष्का अपनी आगामी फिल्म ‘सुई धागा’ की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल में बिजी हैं। जिसकी तस्वीर अनुष्का ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी की।
याद हो कि सालों एक-दूसरे को डेट करने के बाद विराट-अनुष्का ने पिछले साल 11 दिसंबर को गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। इटली के ऐतिहासिक गांव में हुई इस शादी में बेहद चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रण मिला था। जिसके बाद दिल्ली में शादी का पहला रिसेप्शन और मुंबई में दूसरी ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया था।