रोहतक: बहन के घर जा रहे दो युवक कार सहित तालाब में डूबे, एक की गई जान

 रोहतक जिले में कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया। जहां झज्जर से धामड़ गांव में अपनी बहन के घर जा रहे दो युवकों की कार रात के समय मकड़ौली के तालाब में जा गिरी। कोहरा होने के कारण यह हादसा होने की बात सामने आई है। 

थाना इंस्पेक्टर मुरारी लाल ने बताया कि रात के समय करीब डेढ़ से दो बजे के बीच झज्जर से धामड़ अपनी बहन के पास जा रहे युवकों की गाड़ी मकड़ौली तालाब में जा गिरी, जिनमें से जयवीर नामक युवक बाहर निकल आया, लेकिन निशांत गाड़ी के नीचे दब गया और बाहर नहीं निकल सका। जयवीर ने निशांत को बचाने के लिए गांव के लोगों को आवाज भी लगाई, लेकिन रात के समय कोई भी बाहर निकलकर नहीं आया। सुबह पांच बजे जब गाड़ी को बाहर निकलवाने के लिए क्रेन मंगवाई तो निशांत की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Back to top button