‘सिंघम’ की अगली सीरीज पर रोहित शेट्टी ने किया खुलासा, इस बार दहाड़ेगी लेडी सिंघम

फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म ‘सिंघम’ सीरीज को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अजय देवगन स्टारर सिंघम सीरीज के साथ वह अलग तरह का प्रयोग करने में लगे हुए हैं। रोहित शेट्टी जल्द की सिंघम का तीसरा सीक्लव लेकर आने वाले हैं।
रोहित शेट्टी अपनी सिंघम सीरीज के लिए किसी लेडी एक्टर की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इसके लिए पूरी प्लानिंग कर रहे हैं, लेडी सिंघम से जुड़ी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इस समय हमारे पास सिंघम और ‘सिम्बा’ दोनों के लिए सिंघम लेडी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में महिला पुलिस के रोल को डालना हमारा नया प्रयोग होगा।
इतना ही नहीं रोहित शेट्टी ने अपनी अपकमिंग एनीमेटेड सीरिज ‘लिटिल सिंघम’ के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम इन दिनों ‘लिटिल सिंघम’ की तैयारी में भी लगी हुई है। बच्चों पर आधारिक उनकी यह सीरीज 21 अप्रैल को डिस्कवरी किड्स पर प्रसारित की जाएगी। यह फिल्म शेट्टी पिक्चर्स और रिलायंस एनिमेशन के अंतर्गत बनाई जा रहा है।
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी इन दिनों सिंघन के अलावा रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में अजय देवगन की तरह रणवीर सिंह भी पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में विलेन को लेकर सस्पेंस बरकरार है।