रोहित शर्मा की सुरक्षा में लगी सेंध, बीच मैच में भारतीय कप्तान के पास पहुंचा शख्स

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, रोहित पूरी तरह से फ्लॉप रहे, लेकिन उनकी चर्चा पूरे मैच के दौरान होती रही। इस दौरान रोहित की सुरक्षा में सेंधमारी भी हो गई।

ये मामला मैच के तीसरे दिन रविवार का है। रोहित शर्मा उस समय फील्डिंग कर रहे थे और तभी उनकी सुरक्षा में चूक गई। हालांकि, रोहित को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस मामले ने सिक्योरिटी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रोहित के पास पहुंचा शख्स
मुंबई की टीम फील्डिंग कर रही थी। ओवर खत्म होने के बाद रोहित बाउंड्री पर फील्डिंग करने जा रहे थे। तभी सामने से एक शख्स आया और रोहित के पास पहुंच गया। इस आदमी के पास कुछ था नहीं बस ये रोहित का फैन था और अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलना चाहता था। जैसे ही इस फैन को रोहित की तरफ जाते हुए देखा गया वैसे ही मैदान पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड न दौड़ लगा दी और उसे पकड़ लिया। हालांकि, ये फैन रोहित के करीब पहुंच चुका था।
बाद में सिक्योरिटी गार्ड इस फैन को बाहर ले गए, लेकिन इससे घरेलू क्रिकेट के दौरान देश के दिग्गज खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

मुंबई को मिली हार
ये मैच बीकेसी में शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेला जा रहा था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि जम्मू-कश्मीर की टीम मुंबई जैसी मजबूत टीम को हरा देगी। मुंबई की टीम इंटरनेशनल खिलाड़ियों से सजी थी। इसमें रोहित शर्मा के अलावा भारत की टेस्ट टीम के उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल भी थे। दोनों ने यहां भी ओपनिंग की थी।
वहीं टीम की कप्तानी भारत के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे कर रहे थे। श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और शार्दूल ठाकुर भी इस टीम का हिस्सा थे। ये सभी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। फिर भी कमजोर समझी जाने वाली जम्मू-कश्मीर ने ये मैच पांच विकेट से अपने नाम किया।

Back to top button