रोहित शर्मा तीसरा दोहरा शतक बनाने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, श्रीलंका का पहला विकेट गिरा

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड तीसरे वनडे दोहरे शतक की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 392 रन बनाए और श्रीलंका को 393 रनों का लक्ष्य दिया. इस पहाड़ जैसे लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम ने 4 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 16 रन बना लिए हैं.रोहित शर्मा

इसे भी पढ़े: एक बार फिर गरजा रोहित का बल्ला, ठोका तीसरा दोहरा शतक, श्रीलंका को 393 का टारगेट

टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वह वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने इससे पहले (साल 2013) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209, (साल 2014) श्रीलंका के खिलाफ 264 और आज एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ 208 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

Back to top button