‘टाइगर 3’ को लेकर क्या बोले रोहन मल्होत्रा
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में फैंस के बीच भी इस फिल्म का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म रिलीज को लेकर मेकर्स ने एक खास रणनीति अपनाई है।
बता दें कि फिल्म ‘टाइगर 3’ को 12 नवंबर यानी दिवाली लक्ष्मी पूजा वाले दिन ही रिलीज किया जा रहा है। अब वाईआरएफ (YRF) डिस्ट्रिब्यूशन के वाइस प्रेजिडेंट रोहन मल्होत्रा ने एएनआई (ANI) से बात करते हुए फिल्म को लक्ष्मी पूजा वाले दिन पर रिलीज करने की रणनीति को लेकर बात की है।
सलमान खान के स्टारडम पर पूरा भरोसा
एएनआई (ANI) से बात करते हुए YRF डिस्ट्रिब्यूशन के वाइस प्रेजिडेंट रोहन मल्होत्रा ने कहा कि ‘हमें सलमान खान के स्टारडम पर भरोसा है। लक्ष्मी पूजा एक ऐसा दिन है, जब घर पर पूजा होती हैं। उस समय ज्यादातर लोग अपने घर-परिवार के साथ टाइम बिताना पसंद करते हैं। पिछले 11 सालों में किसी भी निर्माता ने लक्ष्मी पूजा के दिन फिल्म रिलीज नहीं की है, सिर्फ हमने की है। जब हमने साल 2012 में दिवाली पर ‘जब तक है जान’ रिलीज की थी और उसने बहुत अच्छा बिजनेस किया था’।
इसके आगे रोहन मल्होत्रा ने कहा, ‘अभी 11 साल हो गए हैं। हमें लगता है कि हिंदुस्तान की जो जनसंख्या है, वो इतनी ज्यादा है कि कुछ हिस्सा ऐसा है, जो दिवाली का दिन फैमिली के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं। वहीं, कुछ हिस्सा ऐसा है जो सलमान खान की फिल्म देखकर दिवाली मनाना चाहेगा’। इसके आगे रोहन ने कहा कि दिवाली का दिन फिल्म बिजनेस के लिए साल का सबसे कमजोर दिन है, लेकिन उस दिन भी एडवांस बुकिंग इतनी तगड़ी है।
24 घंटे फिल्म के शो चलाए जाने पर क्या बोले रोहन
इस बातचीत के दौरान जब रोहन मल्होत्रा से 24 घंटे फिल्म के शो चलाए जाने पर सवाल किया गया, तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ये पूरी तरह से थिएटर मालिकों की मर्जी है कि वो दिन में कितने शो चलाना चाहते हैं। हमने उन्हें बोला कि भाई हमने पिक्चर बना दी, पब्लिक देखने को तैयार है। हम आपको नहीं रोकेंगे आप जितने भी बजे फिल्म चलाइए।