हरियाणा: आज हड़ताल पर रोडवेज के कर्मचारी, 4000 बसों की थमी रफ्तार

हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी राज्य में 700 निजी बसें उतारने के प्रांतीय सरकार के निर्णय के खिलाफ आज एक दिवसीय हड़ताल पर हैं. हरियाणा में करीब 4,000 बसें आज नहीं चल रही हैं जिसके कारण अंतर-राज्यीय और राज्य के भीतर बस सेवा प्रभावित हुई हैं. हरियाणा रोडवेज कर्मचारी ज्वाइंट एक्शन कमिटी के बैनर तले कर्मचारी राज्य सरकार के खिलाफ कई स्थानों पर प्रदर्शन का आयोजन कर रहे हैं.

ओडिशा: 15 माओवादियों की मौत के बाद कई जिले में हाई अलर्ट

उन्होंने बताया कि वे राज्य सरकार को प्रांत में 700 निजी बसें नहीं उतारने देंगे क्योंकि इससे परिवहन विभाग के निजीकरण की शुरूआत होगी. उन्होंने कहा कि इसके बजाय सरकार को रोडवेज विभाग के तहत बसों की संख्या बढ़ानी चाहिए. दिन भर की हड़ताल को देखते हुये किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हरियाणा में कई बस स्टैंडों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

 

Back to top button