नैनीताल में सड़क बनी काल, आज हल्द्वानी से लेकर कैंची तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा

नैनीताल में उमस से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी परेशान होने लगे हैं। बुधवार को नैनीताल का अधिकतम पारा 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो बीते पांच वर्षों में इस तिथि को सबसे ज्यादा है। इस कारण पहाड़ में भी पंखे और कूलर की जरूरत पड़ने लगी है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज कैंची धाम के दर्शन करने आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में 10 प्लाटून पीएसी और 723 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। बुधवार को नैनीताल पुलिस लाइन में एसएसपी पीएन मीणा ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

दिल्ली क्षेत्र के पश्चिमी विहार में पंजाबी कॉलोनी स्थित एनसी जिंगल स्कूल के छात्रों का एक ग्रुप मुक्तेश्वर घूमने आया है। बुधवार शाम करीब चार बजे स्कूली बच्चे धारी स्थित भालूगाड़ घूमने जाने के लिए जैसे ही बस में बैठे कि अचानक बस सड़क से ढलान की ओर बढ़ते हुए खेत में पलट गई। इससे बस में सवार बच्चों की चीख पुकार मच गई। गनीमत रही की बस में चालक समेत पांच बच्चे ही सवार थे। बच्चों और चालक को मामूली चोटें आईं जिन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नैनीताल के पास बेतालघाट ब्लॉक के तल्लागांव स्थित साई स्टोन क्रसर में बुधवार की सुबह चार बजे के करीब एक तेंदुआ पानी के टैंक में जा गिरा। सुबह 9 बजे पंप ऑपरेटर जब पानी खोलने के लिए टैंक के पास पहुंचा तो उसने तेंदुए को टैंक में गिरा हुआ देखा। तेंदुए को पानी के टैंक में गिरा देख पंप ऑपरेटर ने भागकर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।

बाजपुर में मंगलवार देर रात दोराहा चौक के पास एक होटल में आयोजित शादी समारोह के दौरान मामूली कहासुनी पर दो पक्ष भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच गालीगलौज, हाथापाई हो गई। मारपीट में यूपी स्वार क्षेत्र के दो लोग सहित चार लोग को चोटें आईं जिससे शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई। दोराहा पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार पुलिस के पहुंचने से पहले ही मामला शांत हो गया था।

Back to top button