बरेली में सड़क हादसा: हल्द्वानी से लौट रहे लोगों की कार खाई में पलटी
बरेली के भंडसर निवासी लोग सोमवार रात हल्द्वानी से लौट रहे थे। इनकी कार हाफिजगंज में कर्बला के निकट खाई में पलट गई। हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। परिवार के चार लोग घायल हुए हैं।
बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात सड़क हादसा हो गया। उत्तराखंड के हल्द्वानी से बरेली लौट रहे गांव भंडसर निवासी लोगों की कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक गांव भंडसर निवासी मुन्ने पुत्र स्वर्गीय बाबू सिद्दीकी की बड़ी बहन हल्द्वानी में रहती है। उसने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। उसे देखने के लिए मुन्ने अपने भाई मेहंदी हसन, परिवार के युनुस, बन्ने और बन्ने की पत्नी संग कार से गए थे। सोमवार देर शाम को सभी लोग हल्द्वानी से बरेली के लिए रवाना हुए। वहां से उनके साथ मुन्ने की छोटी मुस्कीन भी मायके आने के लिए कार में सवार हो गई। मुस्कीन की ससुराल लालकुआं में है।
बताया गया है कि रात करीब 11 बजे इनकी कार हाफिजगंज में सेंथल रोड पर कर्बला के निकट अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में मुन्ने और उनकी बहन मुस्कीन की मौत हो गई। युनुस, मेहंदी हसन, बन्ने घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।