आरजे सिमरन: पिता के लिए बुक कराई थी गाडी, कुछ ही दिनों में आना था जम्मू

जम्मू की प्रसिद्ध आरजे सिमरन का गुरुग्राम में निधन हो गया, जिससे उनके परिवार और प्रशंसकों में शोक की लहर है।

आरजे सिमरन सिंह का परिवार शहर के प्रीत नगर में रहता है। पिता जसविंदर सिंह रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी है। भाई पढाई के सिलसिले में कनाडा में रह रहा है। बीते बुधवार शाम को सिमरन के निधन की सूचना मिलते ही घर वाले गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए। सिमरन के पड़ोसियों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही परिवार वालों ने बड़े गर्व से बताया था कि बेटी ने पिता के लिए एक गाड़ी बुक की है, जल्द ही आने वाली है।

क्या पता था कि मौत की खबर आएगी।पड़ोसियों के मुताबिक, वह शुरू से ही पढाई-लिखाई में बहुत होनहार थी। खुद के दम पर ही उसने अपना कॅरियर बनाया। रिश्तेदारों और पड़ोसियों के प्रति भी उसका व्यवहार बहुत अच्छा था। हमेशा सबसे मुस्कुराकर ही बात करती थी। सिमरन के पड़ोस में रहने वाले तरुण ने बताया कि सिमरन कुछ ही दिन बाद ही घर आने वाली थी। उसने अपने पिता के लिए फॉर्च्युनर कार बुक कराई थी। उसी की डिलीवरी लेने के लिए उसे आना था। किसको पता था कि वो अब कभी नहीं आएगी। पड़ोसियों के मुताबिक, दीपावली पर वो घर आई थी।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक
आरजे सिमरन के निधन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक्स पर पोस्ट कर शोक जाहिर किया और सिमरन के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। पोस्ट में कहा गया कि जम्मू की धड़कन आरजे सिमरन के निधन पर डॉ. फारूक अब्दुल्ला, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पोस्ट में आगे कहा गया है कि सिमरन की आवाज का जादू जम्मू-कश्मीर की भावना से मेल खाता था। प्रदेश के सांस्कृतिक ताने-बाने को बनाए रखने में सिमरन के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

Back to top button