300 करोड़ की तरफ बढ़ती हुई ‘गोलमाल अगेन’

रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल अगेन’ की कमाई दुनियाभर में जोरों पर है। जल्द ही इसकी ग्रॉस कमाई 300 करोड़ के पार हो सकती है।11 दिन की कमाई के बाद देश में इसकी जेब में 171.86 करोड़ रुपए है। जबकि विदेश की नेट कमाई 39 करोड़ के करीब है। ग्रॉस कमाई की बात करें तो 259 करोड़ से अभी तक मिल चुके हैं।रोहित शेट्टी

इस दौरान इसने अजय देवगन के लिए भी नया रिकॉर्ड कायम किया। ये फिल्म अब अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले अजय देवगन की सबसे कमाऊ फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ थी, इसके निर्देशक भी रोहित शेट्टी थे। इस फिल्म ने 141 करोड़ रुपए कमाए थे। अब ‘गोलमाल अगेन’ आगे है।

इसे भी पढ़े: सुपरस्टार नाना पाटेकर की इन ताजा तस्वीरों को देखकर, उड़ जाएगे आप सबके होश…

दूसरे हफ्ते में इसकी स्क्रीन्स की संख्या थोड़ी ही कम हुई है। पहले हफ्ते में इसे 3500 स्क्रीन्स पर इस रिलीज किया गया था और इसे कमाल की ओपनिंग मिली थी। बता दें कि ‘गोलमाल अगेन’ के ट्रेलर को सिर्फ 24 घंटे में 20 मिलियन यानी दो करोड़ बार देखा गया था। तब ‘गोलमाल’ की टीम ने दावा किया था कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बॉलीवुड फिल्म ट्रेलर को इतने कम समय में इतनी बार देखा। अब इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर दिख रहा है। फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, तब्बू, परिणीति चोपड़ा,तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, प्रकाश राज, नील नितिन मुकेश और संजय मिश्रा के खास रोल हैं।

दरअसल 1979 में अमोल पालेकर को लेकर ऋषिकेश मुखर्जी ने जो ‘गोलमाल’ बनाई थी उसे कॉमेडी फिल्मों लिस्ट में बहुत ऊपर का स्थान मिला हुआ है। रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल’ उससे बहुत अलग तरह की कहानी रही। साल 2006 में वो ‘गोलमाल फन अनलिमिटेड’ के नाम से फिल्म लेकर आए और उसके बाद 2008 में ‘गोलमाल रिटर्न्स’ और 2010 में ‘गोलमाल 3’।

Back to top button