Rishi Kapoor के लिए कितना मुश्किल था पिछला एक साल, Ranbir Kapoor ने बताया
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) इस वक्त न्यूयॉर्क में कैंसर का ट्रीटमेंट ले रहे हैं। हालांकि वो अब कैंसर फ्री हो चुके हैं लेकिन उनका पूरा ट्रीटमेंट अभी बाकी है इसिलए उन्हें भारत वापस आने में थोड़ा वक्त लगेगा। ऋषि कपूर के लिए कैंसर से लड़ना कितना मुश्किल था ये उनके बेटे रणबीर कपूर ने बताया है। रणबीर ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया कि पिछला पूरा साल उनके लिए कितना मुश्किलों भरा रहा है।
रणबीर ने बताया, बीता एक साल पापा के लिए काफी मुश्किल से भरा था। उनकी इच्छा हमेशा फिल्मों में एक्टिंग करने की होती है ऐसे में एक साल तक आराम करना उनके लिए किसी झटके की तरह था। लेकिन वो अपने लिए काफी अच्छा कर रहे हैं। उम्मीद है कि एक या दो महीने में वो भारत लौट आएंगे।
बता दें कि ऋषि कपूर करीब एक साल से न्यूयॉर्क में कैंसर का ट्रीटमेंट ले रहे हैं। बीते दिनों उनके एक करीबी दोस्त और फिल्मर मेकर राहुल रवैल ने ये जानकारी दी थी कि ऋषि कपूर कैंसर से मुक्तम हो गए हैं। इसके बाद ऋषि कपूर ने इस खबर की पुष्टि कर दी थी। ऋषि कपूर ने कहा था कि भगवान की दया से अब मैं कैंसर मुक्तै हूं। इस दौरान नीतू मेरे साथ चट्टान की तरह खड़ी रहीं। मेरे बच्चे रणबीर-रिद्धिमा ने मेरी परेशानियों को अपने कंधों पर उठाया।