विकटों के पतझड़ के बीच Rishabh Pant का कोहराम, रोमांचक मोड़ पर सिडनी टेस्‍ट

 भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्‍ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। सिडनी टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल अब समाप्‍त हो गया है। दूसरी पारी में भारत का स्‍कोर 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन है।

भारतीय टीम के पास अभी 145 रन की बढ़त है। मुकाबले के दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे। हालांकि, विकेट की पतझड़ के बीच ऋषभ पंत ने रुकने का नाम नहीं लिया और उन्‍होंने तूफानी अर्धशतक लगाया। वहीं कंगारू टीम ने पहली पारी में 181 रन बनाए।  

पहले दिन गिरा था 1 विकेट

पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए थे। दूसरे दिन की शुरुआत में ही जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया। लाबुशेन ने 8 गेंदों पर 2 रन बनाए। इसके बाद सिराज ने सैम कोंस्‍टस का चालाना काटा। सैम कोंस्‍टस ने 38 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली।

वेबस्टर ने लगाया अर्धशतक

इसके बाद ट्रेविस हेड ने 4 रन, स्‍टीव स्मिथ ने 33 रन, एलेक्‍स कैरी ने 21 रन, पैट कमिंस ने 10 रन, मिचेल स्‍टार्क ने 1 रन, ब्यू वेबस्टर ने 105 गेंदों पर 57 रन और स्‍कॉट बोलैंड ने 9 रन बनाए। नाथन लियोन 7 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्‍णा और मोहम्‍मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलाव जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी के खाते में 2-2 विकेट आए।

भारत को मिली अच्‍छी शुरुआत

दूसरी पारी में 4 रन की बढ़त लेकर बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अच्‍छी शुरुआत मिली। केएल राहुल और यशस्‍वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। स्‍कॉट बोलैंड ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्‍होंने 8वें ओवर में केएल राहुल को बोल्‍ड किया। राहुल ने 200 गेंदों पर 13 रन बनाए। 10वें ओवर में बोलैंड ने यशस्‍वी जायसवाल को बोल्‍ड किया। यशस्‍वी ने 35 गंदों पर 22 रन की पारी खेली।

विराट कोहली रहे फेल

इसके बाद बल्‍लेबाज करने आए विराट कोहली एक बार फिर फेल रहे। बोलैंड ने विराट को स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। विराट ने 12 गेंदों पर 6 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 15 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बनाए। इसके बाद ऋषभ पंत का कोहराम देखने को मिला। पंत ने पहले तो 29 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी। पंत ने 33 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 6 चौके और 4 छक्‍के ठोके।

रेड्डी ने खेली 4 रन की पारी

नीतीश रेड्डी के रूप में भारत का दिन का आखिरी विकेट गिरा। रेड्डी ने 21 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 39 गेंदों पर 8 रन और वॉशिंगटन सुंदर 17 गेंदों पर 6 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से स्‍कॉट बोलैंड 4 विकेट चटका चुके हैं। उनके अलावा पैट कमिंस और ब्यू वेबस्टर के खाते में 1-1 विकेट आया।

Back to top button