Rishabh Pant क्रिकेट के अलावा एक और कला में निकले माहिर

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में अपने कुकिंग स्किल्स को फैन्स के साथ शेयर किया। जब उन्हों पिज्जा बनाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। पैर में लगी चोट के चलते ऋषभ पंत ब्रेक पर हैं। मैदान से दूर रहने के कारण पंत का यह नया अवतार देखने को मिला है, जब उन्हें कुकिंग करते हुए देखा गया।

अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने फैंस के साथ साझा किए गए एक वीडियो में ऋषभ पंत ने बेकिंग में हाथ आजमाते हुए इतालवी लहजे की मजेंदार नकल की। इस जबरदस्त बल्लेबाज ने शेफ के निर्देशों को ध्यान से सुना और अपने नए अवतार का भरपूर आनंद लिया।

‘मैं बिल्कुल शेफ लग रहा हूं’
पंत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक वीडियो में कहा, मैं बिल्कुल शेफ लग रहा हूं। आज मैं तुम्हें पिज्जा बनाना सिखाऊंगा। मेरा साथ दो। मुझे लगता है मैं शाकाहारी पिज्जा बनाऊंगा। मुझे शाकाहारी खाना बहुत पसंद है, लेकिन मुझे ट्रफल मैन कैसे डालते हैं, यह समझ नहीं आ रहा।

‘पिज्जा बनाऊंगा तो काम चल जाएगा’
पंत ने आगे कहा, मुझे लगता है अगर मैं और पिज्जा बनाऊंगा तो काम चल जाएगा। यहां बहुत गर्मी है, दोस्तों। इस समय टूटे पैर के साथ मैं बस यही कर सकता हूं, पिज्जा बनाना। मेरी मां सोच रही होंगी कि मैंने घर पर कभी कुछ नहीं बनाया, लेकिन मैं यहां पिज्जा बना रहा हूं।

चौथे टेस्ट में चोटिल हो गए थे पंत
बता दें कि चौथे टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में ऋषभ पंत के पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया। उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और अस्पताल में स्कैन कराया गया, जिसमें उनकी चोट की पुष्टि हुई।

इंग्लैंड में जड़े दो शानदार शतक
हालांकि, पंत ने दूसरे दिन जबरदस्त जज्बा दिखाया और चोट के बावजूद 37 रन पर अपनी पारी आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरे। उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा और निचले क्रम में अपनी टीम के लिए अहम रन जोड़े। पंत ने सीरीज के 4 मैचों में 68.42 की औसत से 479 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button