अभी-अभी: PM मोदी ने लिया सबसे बड़ा फैसला, देश के बड़े नेताओं को छोड़ना पड़ सकता है देश

जैसा की हम सभी जानते है की जब से हमारे देश के प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी बने है तब से लेकर अब तक ना जाने कितने बड़े छोटे फैसले लिए गये है प्रधान मंत्री जी की तरफ से |जब प्रधानमंत्री जी ने नोट बंदी का फैसला रातों रात ले लिया था तो नजाने कितने काले धन वाले लोगों  के पैरों के नीचे से जमीं खिसक गयी थी|और अब फिर सुनने में आया है की  हमारे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिर एक बड़ा हाहाकारी फैसला लिया है जिसने पुरे देश में हडकंप मचा दिया है|अब आप भी यही सोच रहे होंगे की अब कौन सा न्य तूफ़ान आने वाला है तो चलिए हम आपको बताते है की प्रधानमंत्री जी ने कौन सा हाहाकारी फैसला लिया है |आपको जान कर हैरानी होगी कि मोदी जी  यह फैसला सुनकर बड़े बड़े नेताओं को देश छोड़ना पड़ सकता है|

जब मोदी जी ने नोट बंदी की थी तो आपको  याद होगा की प्रधानमंत्री मोदी जी ने लोगों को  बड़े प्यार से समझाया था कि जिन जिन लोगों ने कालाधन अपने  दबा कर रखा है , वो आयकर विभाग को भारी जुर्माना देकर उसे सफ़ेद में बदल सकता है और यही नहीं हमारे बेहद उदार ह्रदय वाले पीएम मोदी ने इस कम के लिए बाकायदा काफी समय भी दिया था लेकिन शायद कुछ लोगों ने प्रधान मंत्री जी की इस बात को ज्यादा सिरियसली नहीं लिए और खुद को कुछ ज्यादा ही चालाक समझते हुए अपने काले धन को सफ़ेद करने में लग गये वो भी बिना कोई जुर्माना भरे हुए |अब ऐसे ही लोगों के उल्टे दिन आ गये हैं क्योंकि अब उनकी सही जगह यानी के जेल भेजने के लिए पीएम मोदी ने नोटबंदी के अगले चरण को शुरू किया है क्योंकि .

अब हमारे पी एम् मोदी ने नोट बंदी के अगले चरण को शुरू करते हुए एक जो फैसला लिया है जीसमे उन्होंने आपरेशन ब्लैक मनी शुरू कर दिया है जिसके आधार पर देश में बड़े बड़े बिजनेस मैन और नेताओ जिन्होंने अपने काले धन को सफ़ेद किया है उनका  पर्दा फाश किया जायेगा इसके लिए कई जगह छापामारी की गयी है और इतना ही नहीं ईस छापेमारी में कार्यवाही के दौरान मिले दस्तावेजों से ये  भी बात  साफ़ हुई है कि देश के बड़े-बड़े बिज़नेसमैन और नेता भी कालेधन की धांधली के इस खेल में शामिल हो सकते हैं|

इस ऑपरेशन ब्लैक मनी में ऐसी फर्जी कंपनियों पर छापेमारी की जा रही है जिनपर नोटबंदी के दौरान कालेधन को सफेद करने का शक है| सूत्रों के मुताबिक ऐसी लगभग 300 कंपनिया ईडी के निशाने पर हैं, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान 100 करोड़ से भी ज्यादा कालेधन को सफ़ेद करने का काम किया है और आपको बता दे की इडी की टीम इस दौरान कंपनियों के दस्तावेजो की भी जाँच कर रही है | इडी की टीमे इन्ही सभी बातो को ध्यान में रखते हुए शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देशभर में एक साथ 100 से भी ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की है और कालेधन की कार्यवाही को अंजाम दिया है|

आपको बता दे कि नोटबंदी के समय बड़े पैमाने पर इन फर्जी कंपनियों ने अरबो का काला धन सफ़ेद किया था और शुरुवाती कार्यवाही के बाद इन कपनियो पर कार्यवाही की जाएगी  और अब तक पूरे देश के 16 राज्यों में 100 से ज्यादा शहरों मे एकसाथ छापेमारी चल रही है जिसमे  दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, चंडीगढ, पटना, रांची अहमदाबाद, उडीसा, बंगलौर जैसे कई बड़े शहरों मे ईडी ताबड़तोड़ छापेमारे कर रही है और  वहीँ सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि इन छापेमारी में ईडी ने अबतक अनेकों ऐसे दस्तावेजों को पकड़ा गया है जिनसे कई सौ करोड के लेनदेन की अहम जानकारियां मिली हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button