अभी-अभी: बिहार मसुदन रेलवे स्टेशन पर नक्सली हमला, 2 अधिकारियों का किया अपहरण

बिहार के मुंगेर जिले के मसुदन रेलवे स्टेशन पर बड़ा नक्सली हमला हुआ, नक्सलियों ने स्टेशन को भारी नुकसान पहुंचाया और दो अधिकारियों का अपहरण कर लिया। मुंगेर के रेल एसपी शंकर झा ने बताया कि हमले की खबर मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और अपहरण किये गए लोगों को छुड़ाने की कोशिश की जा रही है।

पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि पूर्वी रेलवे के मालदा डिवीजन में तीन ट्रेनों को रोक दिया गया है। क्यूल प्वाइंट पर सेवाओं को पूरी तरह से रोक दिया गया है।