अभी अभी : जिग्नेश मेवाणी को जान से मारने की धमकी देने वाला बिहार से गिरफ्तार

गुजरात के दलित नेता और निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक का नाम राहुल पासवान बताया जा रहा है और वह बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है। उसने मेवाणी के दफ्तर में कॉल करके जान से मारने की धमकी दी थी। 
वडगाम में मेवाणी के दफ्तर को संभालने वाले उनके असिस्टेंट कौशिक परमार ने इसको लेकर 6 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। दरअसल, जिस नंबर पर धमकी भरा कॉल आया था वो जिग्नेश मेवाणी के नाम से रजिस्टर्ड है।

वडगाम में मेवाणी के दफ्तर को संभालने वाले उनके असिस्टेंट कौशिक परमार ने इसको लेकर 6 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। दरअसल, जिस नंबर पर धमकी भरा कॉल आया था वो जिग्नेश मेवाणी के नाम से रजिस्टर्ड है।
शिकायत के मुताबिक, मेवाणी के नंबर पर दो बार धमकी भरे कॉल आए थे। पहली बार कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम राजवीर मिश्रा बताया था, जबकि दूसरी बार कॉल करने वाले कॉलर ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी बताया था और मेवाणी को जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत के तहत पुलिस ने आपराधिक धमकी का मामला दर्ज कर लिया था।
बनासकांठा के एसपी बी ए चावड़ा ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद हमने नंबर को ट्रेस किया तो वो बिहार के सीतामढ़ी जिले के कोइली गांव का निकला। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने खुद का नंबर होने की बात कबूल कर ली। हालांकि युवक का कहना है कि उसने मेवाणी को कभी भी किसी भी तरह का कॉल नहीं किया है और ना ही अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी के साथ उसका कोई लिंक है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।