अभी-अभी: एक फिर अस्पताल में भर्ती हुए गोवा के सीएम मनोहर परिकर, हालत गंभीर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर को ब्लड प्रेशर और डिहाइड्रेशन के चलते फिर एक बार अस्पताल में भर्ती किया गया है। परिकर को पेट दर्द की भी शिकायत बताई गई जिसके बाद उन्हें गोवा के मेडिकल एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान सीएम पररिकर असहजता महसूस करते दिखे जिससे बाद लोग उनके स्वास्थ्य के लिए प्रेयर करने चर्च में भी जा पहुंचे।

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर की सेहत के लिए इम्माक्युलेट कन्सेप्शन चर्च में विशेष प्रार्थना की गई। परिकर पेंक्रियाज से संबंधित बीमारी से जूझ रहे हैं। 15 फरवरी को पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद 22 फरवरी को उन्हें छुट्टी दी गई थी।