अभी-अभी: सेना ने फाइनल की सबसे बड़ी डील, जवानों के लिए खरीदे जाएंगे 3500 करोड़ के हथियार

रक्षा मंत्रालय ने सीमा पर तैनात सैनिकों को पड़ोसी देशों से होने वाली आतंकी घुसपैठ और संघर्ष विराम का उल्लंघन रोकने के लिए अब तक की सबसे बड़े सौदे को अपनी मंजूरी दे दी है।
3547 करोड़ रुपये के खरीदे जाएंगे हथियार
मंत्रालय की सैन्य सामान खरीदने वाली काउंसिल ने 3547 करोड़ रुपये के हथियार खरीदने की मंजूरी दी है। इसके तहत करीब 72400 असॉल्ट राइफल और 93895 कारबाईन खरीदी जाएंगी। यह सभी राइफल और कारबाईन सीमा पर तैनात सैनिकों को दी जाएंगी, ताकि वो दुश्मन के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे सकें।
सेनाध्यक्ष ने पाकिस्तान को दी थी चेतावनी
भारतीय सेना के 70वें आर्मी डे पर जनरल बिपिन रावत ने दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया था। उन्होंने इशारों में पाकिस्तान को चेताया और कहा कि अगर हमें मजबूर किया गया तो मजबूत कार्रवाई करने में हम पीछे नहीं हटेंगे। रावत ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है और ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रावत ने कहा कि घुसपैठियों को भारत में घुसने के लिए पाकिस्तान की ओर से मदद मिलती है, इसलिए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर चुनौती से निपटने को तैयार है और जरूरत पढ़ी तो हर संभव कदम उठाया जाएगा।