राजस्थान में फिर बदला मौसम, IMD ने दी बारिश की चेतावनी
राजस्थान में बीते 24 घंटों में मौसम ने फिर पलटी खाई है। आज प्रदेश के 15 जिलों अतिघने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है, साथ ही मौसम विभाग ने 10 से 12 जनवरी के बीच बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में बारिश की चेतावनी भी दे दी है।
राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है। दिसंबर में कड़ाके की ठंड के बाद जनवरी की शुरुआत में तापमान बढ़ा लेकिन बीते 24 घंटों में मौसम ने फिर से पलटी खाई है। अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए भरतपुर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने जिले में एक से आठवीं तक के विद्यालय में 9 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है इस दौरान अध्यापक स्टाफ नियमित उपस्थित रहेंगे।
आज राजस्थान के 19 जिलों में कोहरे की चेतावनी है। इनमें से 15 जिलों में अति घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी के तौर पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शेष 4 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट दिया गया है। इतना ही नहीं प्रदेश में जल्द ही एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होता नजर आ रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश होगी।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 10 से 12 जनवरी के बीच प्रदेश के बीकानेर, भरतपुर और जयपुर संभाग में वर्षा हो सकती है। पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ समेत पूर्वी राजस्थान के जिलों में घना कोहरा रहा। इस कारण इन शहरों में कल दिन का अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
राज्य में कल गंगानगर में सबसे ठंडा दिन रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं टोंक जिले के वनस्थली में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया गया। कोहरे के कारण यहां सुबह से लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए। दिन में हवा चली और कड़ाके की सर्दी रही।
हनुमानगढ़ जिले में भी कल अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कई जिलों में आर्द्रता की मात्रा 90 से 100 प्रतिशत के बीच पहुंच गई है जो जल्द ही बारिश के संकेत हैं। राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां 10 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। वहीं 11 जनवरी से यहां बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।