US प्रशासन के फैसले के बाद एप्पल कंपनी की इन घड़ियों पर लगा प्रतिबंध

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने आज मेडिकल मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी कंपनी मासिमो की शिकायत के आधार पर ऐप्पल घड़ियों के आयात पर प्रतिबंध लगाने के सरकारी न्यायाधिकरण के फैसले को वीटो करने से इनकार कर दिया।

अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार आयोग (आईटीसी) का आदेश, 26 दिसंबर से प्रभावी है जिसमें ऐप्पल वॉच के आयात और बिक्री पर रोक लगा दी जाएगी जो कि रक्त ऑक्सीजन के स्तर को जांचने वाली पेटेंट-उल्लंघन तकनीक का उपयोग करते हैं।

गौरतलब है कि Apple ने 2020 में अपने सीरीज 6 मॉडल से स्मार्ट घड़ियों में पल्स ऑक्सीमीटर फीचर को शामिल किया था। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने विचार-विमर्श के बाद प्रतिबंध वापस नहीं लेने का फैसला किया और आईटीसी ने 26 दिसंबर को अपने फैसले की घोषणा की।

एप्पल से अपील करने का अधिकार

हालांकि, Apple प्रतिबंध के खिलाफ फेडरल सर्किट के लिए अमेरिकी अपील न्यायालय में अपील कर सकता है। गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले हफ्ते से अमेरिका में अपनी सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच की बिक्री बंद कर दी है। इस प्रतिबंध का असर कम महंगे मॉडल Apple Watch SE पर नहीं पड़ेगा, जिसकी बिक्री जारी रहेगी। पहले बेची गई घड़ियां प्रतिबंध से प्रभावित नहीं होंगी।

Back to top button