लगातार बारिश से रूपारेल हुई लबालब, आसपास के गांवों में पानी भरने से बाहरी इलाकों के साथ संपर्क टूटा
सरिस्का में लगातार हो रही बारिश के चलते रूपारेल नदी में खूब पानी आ रहा है, इससे सारंगपुर, बलदेवपुरा आदि गांवों में भी पानी भर गया है। सरिस्का में इन दिनों अच्छी बारिश से वन्य जीवों पर भी खासा असर पड़ा है और वे स्वछंद विचरण कर रहे हैं। सरिस्का में इन दिनों पर्यटकों का आना-जाना भी बंद है।
इधर लगातार हो रही बारिश से रूपारेल नदी में भी पानी की अच्छी आवक हो रही है। जिसके चलते गांवों में पानी भरने से आसपास के कई गांवों का बाहरी इलाकों से संपर्क टूट गया है। इसी परेशानी के चलते गांवों के लोग सड़क को पाटने के लिए छोटा बांध बनाने की मांग भी करने लगे हैं। सरपंच इंदरमल मीणा ने बताया कि रूपारेल में बरसों बाद अच्छा पानी आया है लेकिन पानी भरने से करीब आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया है, सरकार को इस बारे में कोई कदम उठाना चाहिए।