रिसर्च- कहीं ये…आपके रिश्तों में ना बन जाए दरार का कारण!

नई दिल्ली: अक्सर देखा गया है कि फाइनेंस का रिश्तों पर गहरा असर पड़ता है. हाल ही में आई रिसर्च के मुताबिक, आर्थिक तंगी आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकती है. जानिए, क्या कहती है रिसर्च.

रिसर्च- कहीं ये...आपके रिश्तों में ना बन जाए दरार का कारण!

हाल ही में आई रिसर्च के मुताबिक, आर्थिक तंगी आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकती है.

 रिसर्च के मुताबिक, पैसे की कमी आपको आपके पार्टनर से दूर रख सकती है. रिसर्च से ये सामने आया है कि जो लोग इकोनोमिकली साउंड होते हैं उनके सिंगल रहने के चांसेज़ कम होते हैं. सर्वे में पाया गया कि हर सात में से केवल एक ही अमीर पुरुष सिंगल था जबकि आर्थिक रूप से कमजोर पुरुषों के साथ उल्टा था.

ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी की एक स्टडी के अनुसार अगर आप फाइनेंशियली स्ट्रांग हैं तो आपका ध्यान पैसा कमाने के अलावा भी बाकी चीजों में डायवर्ट हो जाता है. जैसे आप सोशली लोगों से अधिक जुड़े रहते हैं.

वहीं जो लोग मुश्किल से अपनी गुजर-बसर कर पाते हैं उन पुरुषों के उच्च आय वाले पुरुषों की तुलना में तलाक होने की आशंका भी दोगुनी होती है.

नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. उज्जवल प्रभात  इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.

Back to top button