Republic Day 2019: दिल में देशभक्ति का जोश भरते हैं ये फेमस डायलॉग्स

देशभक्ति की बात करें तो बॉलीवुड की कई फिल्में और उनके डॉयलॉग्स ने आम लोगों में देशभक्ति का जोश भरा है। इन डायलॉग्स को देखने के लिए आज भी लोग अपने टीवी सेट्स के आगे से नहीं उठते हैं और खुश होकर तालियां बजाने लगते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड फिल्मों के कुछ ऐसे ही चुनिंदा डायलॉग्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. ‘ये नए जमाने का हिंदुस्तान है, ये घर मे घुसेगा भी और मारेगा भी’
फिल्म- उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
स्टार- विक्की कौशल
2. ‘आई कान्ट हियर नोर सी नेम आफ द स्टेट्स… आई कैन ओनली हियर वन कंट्री नेम इंडिया’
फिल्म- चक दे इंडिया
स्टार- शाहरुख कान
3. ‘अगर वे कहते हैं कि वे नाश्ता जैसलमेर में करेंगे और डिनर दिल्ली में तो मैं हम कहते हैं कि हम नाश्ता भी कराची में करेंगे और लंच भी’
फिल्म- बॉर्डर
स्टार-सनी देओल
4. ‘हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’
फिल्म- गदर एक प्रेम कथा
स्टार- सनी देओल
5. ‘मर्द मरता नहीं है तो अपनी आंखें तिरंगे की तरफ करके मरता है और ये सोचता है की फिर से इस देश के लिए कब पैदा होऊं’
फिल्म- जो बोले सो निहाल
स्टार- सनी देओल
6. ‘चाहे हमें एक वक्त की रोटी न मिले, बदन पे कपडे़ न हो, सर पे छत न हो… लेकिन जब देश की आन की बात आती है तब हम जान की बाजी लगा देते हैं’
फिल्म- इंडियन
स्टार- सनी देओल
7. ‘तुम दूध मांगोगे हम खीर देगें… तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देगें’
फिल्म- मां तुझे सलाम
स्टार- अरबाज खान
8. ‘मैं मौत को तकिया और कफन को चादर बनाकर ओढ़ता हूं’फिल्म- गर्व
स्टार- सलमान खान

Back to top button