बर्फबारी से जूझते जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला का राहत प्रयास, सड़कें और बिजली जल्द बहाल करने का दावा

जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में हुई भारी बर्फबारी के बीच गांदरबल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा की मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा हूं कि सड़कों से बर्फ साफ की जाए, लोग परेशान न हों, और बिजली जल्द से जल्द बहाल हो जाए। मैं स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हूं।

उन्होंने बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को तेज करने का निर्देश दिया और लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

Back to top button