रिलायंस ने 10 नए शहरों में एकसाथ जियो ट्रू 5G सर्विस किया लॉन्च, बना पहला और एकमात्र टेलीकॉम ऑपरेटर
रिलायंस जियो बहुत ही तेजी से देश भर में अपने 5G सर्विस का विस्तार करने में लगा है। इसी क्रम में रिलायंस जियो ने अब 10 नए शहरों में एकसाथ जियो ट्रू 5G सर्विस लॉन्च कर दिया है। ऐसा करके जियो ने अपने 5G नेटवर्क का दायरा और बढ़ा दिया है। इन 10 शहरों में उत्तर प्रदेश के चार शहरों के अलावा आंध्र प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र के दो-दो शहर शामिल हैं। सोमवार को आगरा, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, तिरुपति, नेल्लोर, कोझीकोड, त्रिशूर, नागपुर और अहमदनगर, जियो के ट्रू 5G नेटवर्क से जुड़ गए। इनमें से ज्यादातर शहरों में 5G सर्विस को लॉन्च करने वाला, रिलायंस जियो पहला और एकमात्र टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है।
अब यूजर्स को मिलेगा 1GBPS+ स्पीड का मजा
अब इन 10 शहरों में जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत इनवाइट किया जाएगा। इसके बाद इनवाइट जियो यूजर्स को 9 जनवरी से बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1GBPS+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। जिन शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च किया गया है, वे शहर महत्वपूर्ण पर्यटन और व्यवसायिक स्थलों के अलावा, देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र भी हैं। जियो की ट्रू 5G सर्विस के लॉन्च के साथ ही इन शहरों के यूजर्स अब बेहतरीन इंटरनेट स्पीड का मजा ले पाएंगे।
अब इन 85 शहरों में मिलेगी जियो की 5G सर्विस
4 अक्टूबर, 2022: दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, कोलकाता
22 अक्टूबर, 2022: नाथद्वारा, चेन्नई
10 नवंबर, 2022: बेंगलुरु, हैदराबाद
11 नवंबर, 2022: गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद
प्रमोटेड आर्टिकल्स
23 नवंबर, 2022: पुणे
25 नवंबर, 2022: गुजरात के 33 जिले
14 दिसंबर, 2022: उज्जैन के मंदिर
20 दिसंबर, 2022: कोच्चि, गुरुवायुर मंदिर
दिसंबर 26, 2022: तिरुमाला, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, गुंटूर
28 दिसंबर, 2022: लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरड़, डेराबस्सी
29 दिसंबर, 2022: भोपाल, इंदौर
जनवरी 5, 2023: भुवनेश्वर, कटक
6 जनवरी, 2023: जबलपुर, ग्वालियर, लुधियाना, सिलीगुड़ी
7 जनवरी, 2023: जयपुर, जोधपुर, उदयपुर
9 जनवरी, 2023: आगरा, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, तिरुपति, नेल्लोर, कोझीकोड , त्रिशूर, नागपुर, अहमदनगर।