रिलायंस बनी सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाली कंपनी: मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की 45वीं सालाना आम बैठक (AGM) में कंपनी में चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाली कंपनी बन गई है. राष्ट्रीय खजाने में रिलायंस का योगदान 39% बढ़कर ₹1,88,012 करोड़ हो गया है.

सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली कंपनी की जब बात होगी तो इसमें कई और चीजों को भी समझना जरूरी है, जिनका जिक्र चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी स्पीच में किया. उन्होंने कहा कि रिलायंस 100 बिलियन डॉलर के सालाना राजस्व का आंकड़ा पार करने वाली देश की पहली कॉर्पोरेट कंपनी बनी है

रिलायंस का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 47% बढ़ा
मुकेश अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए सोमवार को AGM में बताया कि रिलायंस का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 47% बढ़कर 104.6 बिलियन डॉलर हो गया है. रिलायंस के वार्षिक कंसोलिडेटेड EBITDA ने 1.25 लाख करोड़ रुपये का पड़ाव पार कर लिया है.

नौकरियां देने में भी नंबर 1
रिलायंस ने हर क्षेत्र में अपने काम को बढ़ाया है. यही वजह है कि निर्यात 75% बढ़कर 2,50,000 करोड़ रुपये हो गया है. मुकेश अंबानी ने अपनी स्पीच में कहा कि रिलायंस ने वित्त वर्ष 22 में 2.32 लाख नौकरियां दी हैं. रिलायंस ने समुदाय की सेवा करने के लिए उच्च मानक स्थापित किए हैं. साथ ही बड़े पैमाने पर व्यापार और सामाजिक मूल्यों को भी रचा है

रिलायंस के नंबर्स
इसी साल मार्च में पेश की अपनी सालाना रिपोर्ट में रिलायंस ने जबरदस्त प्रॉफिट दिखाया था. screener.in के आंकड़ों के हिसाब से मार्च 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 6,98,672 करोड़ की सेल की है, जबकि 5,88,077 करोड़ रुपये के एक्सपेंस किए हैं. इस हिसाब से कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1,10,595 करोड़ रुपये रहा है. प्रतिशत में बात करें तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 16 फीसदी रहा है.

कंपनी का टैक्स से पहले का प्रॉफिट (PAT) सालाना आधार पर 84,142 करोड़ रुपये रहा, जबकि नेट प्रॉफिट 60,705 करोड़ रुपये रहा. मार्च 2021 में PAT 55,461 करोड़ रुपये था और नेट प्रॉफिट 49,128 करोड़ रुपये था.

इस वित्त वर्ष में कंपनी बनाएगी नया रिकॉर्ड 
इसी वेबसाइट पर मौजूद डेटा के अनुसार, TTM (अभी से लेकर पिछले 12 महीने) में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1,25,024 करोड़ रुपये है, जबकि PAT 94,108 करोड़ और नेट प्रॉफिट 66,387 करोड़ रुपये है. इस डेटा से अनुमान लगाया जा सकता है कि इस वित्त वर्ष में कंपनी अपने पिछले नंबर्स को आसानी से पार कर जाएगी

Back to top button