प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर रिलायंस ने किया छुट्टी का एलान

22 जनवरी को राम मंदिर के लिए प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है। 16 जनवरी से इसके लिए अनुष्ठान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस मौके पर कई राज्यों में अवकाश का एलान किया जा चुका है। ऐसे में अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने कर्मचारियों को छुट्टी देने का एलान किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी यानी सोमवार को रिलांयस इंडस्ट्री के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी। देशभर में मौजूद कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिए इस छुट्टी का एलान किया गया है।

सनद रहे कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और देशभर में इसको लेकर उत्साह है।

Back to top button