रिलीज हुआ भोजपुरी गाना ‘काला चश्मा, सिमरन तिवारी के डांस मूव्स से लगाई आग..

बॉलीवुड फिल्म बार-बार देखो का गाना काला चश्मा काफी फेमस चार्टबस्टर है। गाने को आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। हिंदी के फेमस वर्जन के बाद इसी नाम से भोजपुरी गाना भी रिलीज हो चुका है। हालांकि यहां सिर्फ नाम सेम है। गाना और उसकी धुन हिंदी के काला चश्मा गाने से पूरी तरह से अलग है। रिलीज होते ही सॉन्ग वायरल हो गया है।

HighLights

  • हिंदी के बाद रिलीज हुआ भोजपुरी में भी ‘काला चश्मा’
  • राकेश मिश्रा ने गाने को दी है आवाज
  • भोजपुरी में पसंद किया जा रहा ‘काला चश्मा’

कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘काला चश्मा’ गाना आपने जरूर सुना होगा। ‘बार-बार देखो’ फिल्म का यह सॉन्ग काफी पॉपुलर हुआ। आज भी लोग इसे सुनना पसंद करते हैं। हिंदी वर्जन के बाद अब भोजपुरी में भी इसी नाम का सॉन्ग लोगों के लिए हाजिर है

रिलीज हुआ भोजपुरी गाना ‘काला चश्मा’

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी सुरमई आवाज और जानदार अभिनय से सब के दिलों में जगह बनाने वाले राकेश मिश्रा अपना नया गाना काला चश्मा लेकर हाजिर हैं। इस गाने को उन्होंने गाया है, जिसे आज रिलीज किया जा चुका हैसेम नाम पर बने इस गाने को सुनना लोग पसंद कर रहे हैं। गाने नेम्यूजिक लवर्स के ऊपर अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है।

राकेश मिश्रा का यह गाना पूरी तरह से भोजपुरिया स्टाइल में है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में सिमरन तिवारी नजर आ रही हैं, जिनके साथ राकेश मिश्रा की केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर ने बुलेट पर धांसू एंट्री ली है। ‘काला चश्मा’ के साथ ही अभिनेता और अभिनेत्री के साथ – साथ काले बुलेट में भी खूब रंग जमाया है। यही वजह है कि गाने को लोगों में खूब पसंद भी किया जा रहा है।inp

गाने को हिट बनाने की अपील की

राकेश मिश्रा ने कहा कि यह गाना बेहद खास और लाजवाब है। यह गाना भी उस सोच के अनुसार ही है, जो अब हमारे भोजपुरी दर्शकों के बीच है। अपने भोजपुरिया दर्शकों से मेरी यही गुजारिश है कि आप इस गाने को खूब सुनें, और इसे सबसे बड़ा हिट गाना बनाएं।

पसंद किया जा रहा भोजपुरी ‘काला चश्मा’

गौरतलब है कि ‘काला चश्मा’ के हिंदी वर्जन में जहां खूब धमाल मचाया था। वहीं, भोजपुरी में राकेश मिश्रा के काला चश्मा का भी जादू लोगों पर सर चढ़कर बोलने लगा है। गाने का एक पहलू यह भी है कि इसके गीतकार खुद राकेश मिश्रा हैं, जबकि संगीतकार रौशन सिंह हैं। 

Back to top button