आईएएफ के साथ संबंधों को मजूबत बनाने के प्रयास में अमेरिकी वायुसेना: अमेरिका

अमेरिकी वायुसेना प्रमुख जनरल डेविड एल गोल्डफिन ने यहां शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बातचीत के जरिये दोनों वायु सेनाओं के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के कदमों पर चर्चा की थी. अमेरिकी दूतावास ने आज यह जानकारी दी.
जापान में लगातार हो रही हैं बर्फबारी, एक हजार से ज्यादा कारें सड़कों पर फंसी
दूतावास ने एक बयान में कहा कि पिछले सप्ताह भारत की यात्रा के दौरान जनरल गोल्डफिन ने वायुसेना प्रमुख मार्शल बी एस धनोआ, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और रक्षा सचिव संजय मित्रा से वार्ता की थी.