पश्चिम रेलवे में अपरेंटिसशिप के 5066 पदों पर पंजीकरण शुरू
रेलवे भर्ती सेल, पश्चिमी रेलवे द्वारा अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विज्ञापन संख्या RRC/WR/03/2024 के तहत अधिसूचित इस भर्ती के माध्यम से पश्चिम रेलवे में अपरेंटिसशिप के कुल 5,066 पदों को भरा जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन ट्रेड से संबंधित पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन समेत कई ट्रेड्स के अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वे उम्मीदवार जिन्होंने वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, पेंटर आदि ट्रेड से आईटीआई की है, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भी बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं देना होगा।
आवेदन करने की समयसीमा 22 अक्तूबर, 2024 शाम 5 बजे तक है। लिहाजा इच्छुक उम्मीदवार समय रहते अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें।
अधिसूचना जारी | 20 सितंबर, 2024 |
पंजीकरण शुरू | 24 सितंबर, 2024 |
अंतिम तिथि | 22 अक्तूबर, 2024 शाम 5 बजे |
आयुसीमा | 22/10/2024 को 15 से 24 वर्ष |
आवेदन शुल्क | 50% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा प्रणाली में मैट्रिकुलेशन या कक्षा 10वीं उत्तीर्ण + आईटीआई |
कुल पद | 5,066 |
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जो वापस नहीं किया जाएगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला आवेदकों को शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी प्रदान करके किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों की भर्ती 10वीं कक्षा व आईटीआई कोर्स में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। मेरट 10वीं और आईटीआई के नंबर के आधार पर तय की जाएगी। दोनों कक्षाओं का 50-50 फीसदी का वेटेज दिया जाएगा। आवेदकों का अंतिम चयन मूल प्रशंसापत्र और मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्रों के सत्यापन के अधीन होगा।