Reena Roy की हॉरर थ्रिलर को देखकर थिएटर्स में कांप गए थे दर्शक

हॉरर थ्रिलर सिनेमा जगत में बड़े ही लंबे अरसे से बनाई जा रही हैं। इस मामले में हॉलीवुड सिनेमा काफी आगे रहा है, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री भी इसमें पीछे नहीं रही है। आज हम आपको वेटरन एक्ट्रेस रीना रॉय स्टारर एक हॉरर थ्रिलर के बारे में अहम जानकारी देने जा रहे हैं, जिसने 48 साल पहले सिनेमाघरों में दर्शकों को खूब डराया था।

माना जाता है कि इस फिल्म को थिएटर्स में रीना की इस भूतिया फिल्म को अकेले देखने की हिम्मत कोई भी नहीं करता था। आइए जानते हैं कि वह हॉरर थ्रिलर कौन सी थी।

रीना रॉय की हॉरर मूवी
70 से 80 के दशक तक बॉलीवुड में टॉप की लीड एक्ट्रेस रहने वालीं रीना रॉय ने 1977 में जादू टोना नाम की एक फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में उनके अलावा अभिनेता फिरोज खान और प्रेम चोपड़ा ने भी अहम किरदारों को अदा किया।

ये फिल्म उस वक्त की बेहद डरावनी मूवीज में शुमार हुई और थिएटर्स में इसे देखने के दर्शकों की चीखें निकल गई थीं। ऐसा कहा जाता है कि ऑडियंस में से कोई भी अकेले इस मूवी को हॉल में बैठकर देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। जादू टोना में कई खौफनाक हॉरर सीन्स दिखाए थे, जिन्होंने इस भूतिया फिल्म को और अधिक खास बनाया।

क्या थी जादू टोना की कहानी
दरअसल फिल्म के नाम से ही ये साफ होता है कि इसमें काला जादू और भूत प्रेत की कहानी दिखाया गया है। रीना रॉय स्टारर इस फिल्म में एक छोटी बच्ची गांव के पुराने खंडर में जाती है, जहां मौजूद एक बाबा उस पर काला जादू कर देता है।

एक छोटी सी बोतल खोलने के बाद लड़की में प्रेत आत्मा प्रवेश कर जाती है और इसके बाद वह पूरे गांव में डर का तांडव मचाती है। इस लड़की के अंदर से भूत को कैसे निकाला जाता है, उसके लिए आपको जादू टोना फिल्म को देखना होगा, जोकि यूट्यूब पर ऑनलाइन फ्री में मौजूद है।

आपको बता दें कि जादू टोना फिल्म 1973 में आई हॉलीवुड की उस वक्त की सबसे डरावनी मूवी द एक्सॉर्सिस्ट (The Exorcist) से प्रेरित थी। बताया जाता है कि वह श्रापित फिल्म के तौर पर भी जानी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button