Redmi Turbo 4 Pro की लॉन्च डेट कंफर्म

रेडमी इस हफ्ते के एंड तक अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे कंपनी Redmi Turbo 4 Pro के नाम से पेश करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही इस आगामी हैंडसेट के डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा हो गया है। इस दमदार डिवाइस में 2.5K रिजाल्यूशन डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो टीजर में भी देखी गई है। फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट देखने को मिल सकता।
हालांकि इसका डिजाइन रेगुलर Redmi Turbo 4 वैरिएंट के जैसा हो सकता है, जिसे जनवरी में चीन में पेश किया गया था। बेस मॉडल में MediaTek Dimensity 8400-Ultra SoC प्रोसेसर और 1.5K रिजाल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले मिल रहा है। जबकि प्रो मॉडल कई बड़े अपग्रेड लेकर आ सकता है। चलिए पहले फोन की लॉन्च से जुड़ी डिटेल्स जानते हैं…
Redmi Turbo 4 Pro लॉन्च डेट
Redmi Turbo 4 Pro चीन में इस हफ्ते 24 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे लॉन्च होगा जबकि भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे पेश किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने एक Weibo पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। इतना ही नहीं हैंडसेट के डिजाइन को एक अलग पोस्ट में भी टीज किया गया है। जिसमें फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है।
कैमरा लेआउट की बात करें तो रेडमी के Turbo 4 Pro में दो रियर कैमरा सेंसर पैनल के ऊपरी बाएं कोने पर एक पिल-शेप्ड मॉड्यूल के अंदर फिट किए गए हैं। कैमरा आइलैंड के साथ में हम एक लंबी LED फ्लैश लाइट मिलती है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैंडसेट के राइट साइड पर रखे गए हैं।
Redmi Turbo 4 Pro में मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन
Redmi Turbo 4 Pro का फ्लैट डिस्प्ले बहुत पतले बेजल के साथ आएगा और इसमें ऊपर की तरफ एक सेंटर्ड होल-पंच स्लॉट देखने को मिलेगा। Redmi के जनरल मैनेजर थॉमस वांग ने एक अन्य Weibo पोस्ट में यह भी कंफर्म किया है कि Redmi Turbo 4 Pro को ब्लैक, ग्रीन और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
डिवाइस में पावरफुल Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। यह एक नया 4nm ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा जो 24GB LPDDR5x RAM और UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आएगा। Redmi Turbo 4 Pro में पावरफुल 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। इसे कंपनी चीन के बाहर ग्लोबल मार्केट में पोको एफ 7 के नाम से पेश कर सकती है।