Redmi Note 14 सीरीज भारत में लॉन्च, 6200mAh की दमदार बैटरी
शाओमी ने भारत में Redmi Note 14 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसके तहत भारत में तीन मॉडल लॉन्च किए हैं। सीरीज का सबसे महंगा फोन Redmi Note 14 Pro+ 5G है। यह तीन वेरिएंट में आया है। पहला 8GB+128GB वेरिएंट है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। 8GB+256GB वेरिएंट 31,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। वहीं, आखिरी 12GB+512GB की कीमत 34,999 रुपये है।
Redmi Note 14 Pro+ 5G
डिस्प्ले- 6.67 इंच 1.5k एमोलेड
प्रोसेसर- Snapdragon 7s Gen 3
कैमरा- 50MP+12MP+50MP
फ्रंट- 20MP
बैटरी- 6200mAh
चार्जिंग- 90W
ओएस- चार साल सॉफ्टवेयर सपोर्ट
कलर- ब्लू, पर्पल और टाइटन ब्लैक
प्राइस और वेरिएंट
8GB+128GB – 29,999 रुपये
8GB+256GB – 31,999 रुपये
12GB+512GB – 34,999 रुपये
Redmi Note 14 Pro
डिस्प्ले- 6.67 इंच 1.5k एमोलेड
प्रोसेसर- Dimensity 7300 Ultra
कैमरा- 50MP+8MP+2MP
फ्रंट- 20MP
बैटरी- 5500mAh
चार्जिंग- 45W
ओएस- चार साल सॉफ्टवेयर सपोर्ट
कलर- पर्पल, फैंटम ब्लू, मिरर व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक
Redmi Note 14 Pro प्राइस
8GB+128GB- 23,999 रुपये
8GB 256GB- 25,999 रुपये
Redmi Note 14
प्राइस और वेरिएंट
6GB+128GB- 17,999 रुपये
8GB+128GB- 18,999 रुपये
8GB+256GB- 20,999 रुपये