Redmi K80 सीरीज: कल लॉन्च होंगे दो तगड़े स्मार्टफोन

शाओमी कल यानी 27 नवंबर को अपनी Redmi K80 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी K80 और K80 Pro फोन को पिछली K70 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर लेकर आ रही है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही दोनों फोन में पावर के लिए बड़ी बैटरी होगी। सीरीज को कंपनी फ्लैगशिप सेगमेंट में लेकर आ रही है। लॉन्च से पहले इसके बारे में कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

डिस्प्ले और प्रोसेसर

अपकमिंग K80 और K80 Pro स्मार्टफोन में TCL Huaxing द्वारा विकसित 2K रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है। इसमें कस्टमाइज्ड M9 ल्यूमिनसेंट मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बाकी डिस्प्ले से अलग बना देता है। अपकमिंग फोन हार्डवेयर-लेवल आई प्रोटेक्शन से लैस होंगे।

परफॉर्मेंस के लिहाज से देखें, तो दोनों फोन क्वालकॉम के चिपसेट के साथ एंट्री लेंगे। टॉप मॉडल में क्वालकॉम का एकदम नया स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होगा, जो 3nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। वहीं, बेस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

कैमरा और बैटरी

रेडमी K80 में 50MP ओमनीविजन OV50 मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए इसमें 20MP ओमनीविजन OV20B फ्रंट-फेसिंग कैमरा का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रो मॉडल में 50MP मेन सेंसर, हाई- रिजॉल्यूशन 32MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2.6x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP ISCOELL JN5 टेलीफोटो लेंस के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें भी सेल्फी के लिए 20MP कैमरा सेंसर है।

रेडमी K80 में 6500mAh की बैटरी 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी।

Redmi K80 Pro में 6000mA की बैटरी 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ मिलेगी।

एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

फीचर्सRedmi K80Redmi K80 Pro
डिस्प्ले2K एमोलेड 1800 निट्स ब्राइटनेस2K एमोलेड, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3Snapdragon 8 Elite
रियर कैमरा 50MP Omnivision OV50 (मेन)- 8MP ultrawide- 2MP macro50MP Omnivision OV50 (मेन)- 32MP ISOCELL KD1 (अल्ट्रावाइड)- 50MP ISOCELL JN5 (टेलीफोटो, 2.6x optical zoom)
फ्रंट कैमरा20MP Omnivision OV20B20MP Omnivision OV20B
बैटरी 6500mAh, 90W वायर्ड चार्जिंग 6000mAh, 120W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग
बिल्डDragon Crystal Glass (front & back), metal middle frameDragon Crystal Glass (front & back), metal middle frame
ड्यूरेबिलिटीIP68/IP69IP68/IP69 
फिंगरप्रिंट सेंसर अल्ट्रासॉनिक, अंडर डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक, अंडर डिस्प्ले
Back to top button