9999 रुपये में लॉन्च हुआ Redmi 14C 5G
शाओमी ने भारत में अपने लेटेस्ट Redmi 14C 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। अफोर्डेबल सेगमेंट में लाए गए फोन में कीमत के लिहाज से अच्छे-खासे फीचर्स मिलते हैं। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 SoC प्रोसेसर परफॉर्मेंस के लिए लगाया गया है। इसमें 6 जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और कब से इसकी सेल लाइव होने वाली है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।
सेल और प्राइस
लेटेस्ट Redmi 14C 5G के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इसका 4GB + 128GB वेरिएंट 10,999 रुपये में आया है। वहीं, टॉप वेरिएंट जो कि 6GB + 128GB है। 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे Starlight Blue, Stargaze Black और Stardust Purple कलर में कंपनी लेकर आई है। स्मार्टफोन की पहली सेल 10 जनवरी से अमेजन, फ्लिपकार्ट, Mi डॉट कॉम और शाओमी के रिटेल स्टोर्स पर लाइव होने वाली है।
Redmi 14C 5G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- इस फोन में 120हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 600 निट्स की हाई ब्राइटनेस, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और TUV सर्टिफिकेशन से लैस है।
प्रोसेसर- इसमें परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। जिसे 128 जीबी स्टोरेज तक के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा- स्मार्टफोन में रियर पैनल पर 50MP मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग- इसमें 5,160mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। लेकिन फोन के साथ 18W का चार्जर मिलता है।
ओएस- इसमें एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
दूसरे फीचर्स- पानी और धूल से सेफ रखने के लिए फोन को IP52 की रेटिंग मिली हुई है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइस सी पोर्ट दिया गया है।
यह फोन Redmi 13C का सक्सेसर है। लेटेस्ट फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। जिसमें चार सेंसर दिखाई पड़ते हैं। लेकिन असल में 2 सेंसर हैं। इसमें एलईडी फ्लैश दिया गया है। पिछले मॉडल की तुलना में इसमें बड़ी डिस्प्ले मिलती है। साथ में रिफ्रेश रेट भी बढ़ गया है।