रेड लाइट जंप करने वाले अब हो जाएं अलर्ट…

लुधियाना: करीब 1 साल के अंतराल के बाद फिर रेड लाइट जंप करने वालों के ई-चालान शुरू होंगे। इसकी शुरुआत एक बार फिर से मॉल रोड के छत्री चौक से की जा रही है। इसके बाद अन्य चौकों पर भी ई-चालान शुरू किए जाएंगे। आपको बता दें कि साल 2019 में ट्रैफिक पुलिस की ओर से 6 चौराहों पर रेड लाइट जंप करने और स्टॉप लाइन पर न रुकने पर चालान शुरू किए गए थे। 

कुछ समय बाद 2 चौक डी.सी. ऑफिस कट और हीरो बेकरी चौक पर निर्माण कार्य के कारण वाहनों के ई-चालान अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए, जबकि छत्री चौक, ढोलेवाल चौक, पवेलियन मॉल चौक, जगराओं पुल, दुर्गा माता मंदिर चौक पर भी ई- चालान जारी रहे। पिछले एक साल से अन्य चौकों पर भी तकनीकी दिक्कतों के कारण ई-चालान बंद हो गए थे। हालांकि अधिकारी इसके पीछे पेमैंट गेटवे की तकनीक  सुधारने का तर्क देते रहे पर बताया जा रहा है कि नगर निगम द्वारा चौंकों में नई नकनीक के ट्रैफिक सिग्नल लगाने के कारण ई-चालान का काम बंद रहा। अब एक बार फिर ई-चालान माल रोड के छत्री चौक से शुरू किए जा रहे है। 

Back to top button