राजस्थान के इन चार जिलों में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी..

राजस्थान में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हुई, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में मॉनसून लगातार तीसरे दिन भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग का अलर्ट जारी करते हुए 26 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। चक्रवर्ती तूफान के बाद मानसून के सक्रिय होने से इसका असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अगले पांच दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 29 जून को दक्षिण- पश्चिमी राजस्थान के चार जिलों में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में फिलहाल बरसात थमने वाली नहीं है। प्रदेश में आगामी तीन दिनों में तेज बारिश होगी, जिससे जल आपूर्ति पूरी हो जाएगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश की वजह ओडिशा और झारखंड के आसपास के क्षेत्र के ऊपर कम दबाब वाला क्षेत्र बना हुआ है। इससे उत्तर- पश्चिम क्षेत्र में बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार सुबह तक अलवर के कठूमर में 10 सेंटीमीटर, राजसमंद के खमनौर में 10 सेंटीमीटर, झुंझुनूं के सूरजगढ में  8 सेंटीमीटर, अलवर के थानागाजी में 8 सेंटीमीटर, चित्तोडगढ के भैंसरोडगढ़ में 7 सेंटीमीटर, सीकर के अजीतगढ़ में 7 सेंटीमीटर, कोटा में 7 सेंटीमीटर, कोटा के रामगंज मंडी में 7 सेंटीमीटर, अलवर के कोटकासिम में 6 सेंटीमीटर और दौसा के बसवार में 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

Back to top button