पंजाब में फिर रेड अलर्ट, आने वाले 5 दिन हैं भारी

पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति बने रहने की चेतावनी जा रही है। विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों में राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि राज्य का अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री तक जा चुका है व आने वाले दिनों में और गर्मी बढ़ने के आसार है। गत रोज 1 व्यक्ति की मौत हुई थी और आज फिर से एक व्यक्ति की जिंदगी गर्मी की भेंट चढ़ गई। मौसम विभाग के मुताबिक बठिंडा गर्म शहरों की सूची में पहले स्थान पर है और यहां का तापमान 46.6 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि पठानकोट में 43.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों द्वारा गर्मी से बाहर निकलने से गुरेज करने की सलाह दी गई है।

Back to top button