आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल स्टोर डिपो में निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

लखनऊ स्थित आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल स्टोर डिपो ने 11 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां नियुक्तियां ट्रेड्समैन मेट, एलडीसी और स्टोर कीपर के पदों पर स्थायी रूप से की जाएंगी।

इनमें से कुछ पद खेल कोटे से भी भरे जाएंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि दो सितंबर 2017 है। पद से संबंधित अन्य जानकारियां नीचे पढ़ें :
ट्रेड्समैन मेट, पद: 05 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं की परीक्षा पास की हो। शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट हो।
शारीरिक दक्षता : 5.5 मिनट में 1.5 किलोमीटर दौड़ने में सक्षम हो। 30 सेकेंड में 100 मीटर तक 20 किलोग्राम का भार उठा कर ले जाने में सक्षम हो।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1800 रुपये।
लोअर डिविजन क्लर्क, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : बारहवीं कक्षा पास हो। या समकक्ष योग्यता हो।
– कंप्यूटर पर इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 35 शब्द और हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट हो।
स्टोर कीपर, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।
– कंप्यूटर पर इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 35 शब्द और हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट हो।
वांछनीय : संबंधित पद पर काम करने का अनुभव हो।
वेतनमान (उपरोक्त दोनों पद) : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये।
आयु सीमा (सभी पद)
– न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी।
-ओबीसी वर्ग को तीन साल, एससी/ एसटी वर्ग को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क : किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और स्किल/ प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। परीक्षा लखनऊ में आयोजित की जाएगी।
– स्किल/प्रैक्टिकल टेस्ट क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट में इसके अंक नहीं जोड़े जाएंगे।
– लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची बनाई जाएगी।
खिलाड़ी भी कर सकते हैं आवेदन
योग्यता : ऐसे व्यक्ति जिन्होंने राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य या देश का नीचे दिए गए किसी भी खेल में प्रतिनिधित्व किया हो। या
– दिए गए किसी भी खेल में अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में खेला हो। या
– राष्ट्रीय शारीरिक दक्षता अभियान के अधीन व्यक्ति को शारीरिक दक्षता में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ हो।
आवेदन प्रक्रिया
– सबसे पहले वेबसाइट www.indianarmy.nic.in पर लॉगइन करें। अब होम पेज पर नीचे की ओर मौजूद ‘नोटिस’ सेक्शन में जाएं और RECRUITMENT OF CIVILIANS AT ARMED FORCES MEDICAL STORES DEPOT, LUCKNOW पर क्लिक करें।
– अब नए वेब पेज पर दिए गए ‘क्लिक हियर टू व्यू’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से इससे पद का विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ लें और पद से जुड़ी योग्यता जांच लें।
– ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अब उसी वेबपेज पर वापस आएं और विज्ञापन के नीचे दिए गए लिंक ‘फॉर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लॉगइन टू….’लिंक पर क्लिक करें।
– इससे संबंधित वेबसाइट खुल जाएगी। यहां ‘अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें। फिर नए वेब पेज पर ‘न्यू यूजर’ का बटन दबाएं।
– फिर डिक्लेरेशन पर ‘आई एग्री’ पर सेलेक्ट प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें। अब मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें। फिर सब्मिट का बटन दबाएं।
– ऐसा करने से आपके मोबाइल पर यूजर वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा। वेब पेज पर उसे दर्ज कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लें।
– अब ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें लिंक पर जाएं। ऐसा करने से आवेदन पत्र खुल जाएगा। सबसे पहले जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसका चुनाव करें। फिर अपना व्यक्तिगत ब्योरा, शैक्षणिक समेत शेष जानकारियों को दर्ज करें।
– अब मांगे गए शैक्षिणक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। इसका साइज 256 केबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
– फिर पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। इनका साइज 50 केबी और 30 केबी से ज्यादा न हो।
– अंत में डिक्लेरेशन में आई ‘एक्सेप्ट’ को सेलेक्ट करें और क्लिक हियर टू प्रोसीड बटन को दबाएं। फिर निर्देशानुसार फॉर्म को जमा कर दें।
– ऐसा करने से ऑटोजेनरेटेड फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
खास तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 02 सितंबर (रात 11:59 तक)अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.indianarmy.nic.in,
www.govexam.com/afmsd/Default.aspx
फोन : 91-7523883221





