यूपी पुलिस में खिलाड़ियों के लिए एसआई के पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी, 2024 है। साथ ही, शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 11 जनवरी है।

UP Police Vacancy: कुल पद

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य यूपी पुलिस में मेधावी खेल कर्मियों के लिए उप-निरीक्षक पद की कुल 91 रिक्तियों को भरना है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 21 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए। आवेदकों को 400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार ने अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय चैंपियनशिप जूनियर/सीनियर, फेडरेशन कप नेशनल जूनियर/सीनियर, ऑल इंडिया इंटर स्टेट चैंपियनशिप सीनियर, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट आदि में प्रतिभाग भी किया हो।

ऐसे करें आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
‘टॉप 7 नोटिस’ के तहत यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें।
उम्मीदवार पोर्टल पर ‘नया पंजीकरण’ पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म को सबमिट करें और उसकी एक प्रति डाउनलोड करें।

Back to top button