देश में कोरोना के मामलों में फिर हुई रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी, बीते 24 घंटे में 90,928 नए केस आए सामने

 देश में कोरोना के मामलों में फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 90,928 नए केस आए हैं. इसके अतिरिक्त 325 लोगों की कोरोना के कारण जान भी गई है. बुधवार की तुलना में कोरोना मामलों में 56.5 फीसदी का उछाल आया है. वही बात यदि ओमिक्रॉन वैरिएंट की करें तो देश में इसके मामलों का आँकड़ा बढ़कर 2,630 हो गया है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 797 तथा 465 केस हैं. ओमिक्रॉन के 2,630 रोगियों में से 995 मरीज रिकवर हो गए हैं.

वही कोरोना के मामलों में सबसे अधिक उछाल जिन पांच प्रदेशों में देखने को मिल रहा है उनके नाम भी जान लीजिए. इसमें महाराष्ट्र (26,538 नए कोरोना मामले), पश्चिम बंगाल (14,022 मामले), दिल्ली (10,665 मामले), तमिल नाडु (4,862 मामले) तथा केरल (4,801 मामले) सम्मिलित है. नए 90,928 मामलों में से 66.97 फीसदी केवल पांच प्रदेशों से आए हैं. इसमें केवल महाराष्ट्र से 29.19 फीसदी मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 90,928 नए केस सामने आए, 19,206 रिकवरी हुईं और 325 मरीजों की कोरोना से मौत हुई.

ये रहा आंकड़ा:- 
कुल मामले: 3,51,09,286
सक्रिय मामले: 2,85,401
कुल रिकवरी: 3,43,41,009
कुल मौतें: 4,82,876
कुल टीकाकरण: 1,48,67,80,227

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button