Realme P4 5G सीरीज 20 अगस्त को भारत में लॉन्च

Realme जल्द ही Realme P4 5G और P4 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। Realme P4 5G की शुरुआती कीमत 17499 रुपये होगी जिसमें बैंक डिस्काउंट शामिल हैं। इस फोन में MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G प्रोसेसर और 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा और 7000mAh की बैटरी मिलेगी। Realme P4 Pro 5G में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट होगा।
Realme इन दिनों बजट सेमेंट में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन Realme P4 5G और P4 Pro 5G के नाम से मार्केट में एंट्री करेंगे। रियलमी के ये अपकमिंग स्मार्टफोन 20 अगस्त को लॉन्च होंगे। कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Francis Wong ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च को कन्फर्म किया है। यहां हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Realme P4 5G की कीमत
Francis Wong ने अपनी पोस्ट में कन्फर्म किया कि Realme P4 5G स्मार्टफोन को भारत में 17,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। फोन की यह कीमत बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स के साथ है। ऐसे में फोन की वास्तविक कीमत कुछ और हो सकती है। इससे पहले Realme P3 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 16,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था, जिसे वह बैंक डिस्काउंट के साथ करीब 14,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाती थी।
रियलमी के अपकमिंग फोन को Wong ने Moto G96 5G, iQOO Z10R 5G, और Vivo T4R जैसे स्मार्टफोन से की है। उनका दावा है कि Realme P4 5G स्मार्टफोन 20 हजार रुपये से कम के बजट में डेडिकेटेड ग्राफिक्स चिप के साथ सबसे बेस्ट है।
Realme P4 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Realme P4 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G प्रेसेसर मिलेगा। इसके साथ ही बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस के लिए Pixelworks ग्राफिक्स चिप दिया गया है। रियलमी के इस फोन में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
Realme P4 5G स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी मिलेगी। यह 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फोन में कूलिंग के लिए 7,000mm² वैपोर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा।
Realme P4 Pro 5G
Realme P4 5G स्मार्टफोन के साथ भारत में 20 अगस्त को Realme P4 Pro 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च करेगा। रियलमी के इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट और HyperVision AI GPU मिलेगा। स्टैंडर्ड मॉडल की तरह रियलमी के इस फोन में 7000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही रियलमी का यह फोन 10W रिवर्स चार्जिंग भी ऑफर करेगा।