Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

रियलमी ने बजट सेगमेंट में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपनी नारजो सीरीज के दो स्मार्टफोन Realme Narzo 80 Pro 5G और Realme Narzo 80x 5G पेश किए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही रियलमी के इन दोनों फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है।
Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। रियलमी के इस फोन का प्रो वेरिएंट MediaTek Dimensity 7400 SoC और Narzo 80x को MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों ही फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आते हैं।
हालांकि, Pro वेरिएंट में 80W और 80x में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। Realme Narzo 80 Pro फोन में 6,050mm² VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
Realme Narzo 80 Pro 5G, Narzo 80x 5G: कीमत
Realme Narzo 80 Pro 5G का बेस वेरिएंट 8GB + 128GB ऑप्शन के साथ 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट को क्रमश: 21,499 रुपये और 23,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह फोन Nitro Orange, Racing Green, और Speed Silver कलर में आता है।
Realme Narzo 80x 5G स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 6GB + 128GB को 13,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8GB + 128GB के साथ 14,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। रियलमी का यह फोन Deep Ocean और Sunlit Gold कलर ऑप्शन में आता है।
Realme Narzo 80 सीरीज के स्मार्टफोन Amazon और Realme India की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। आज Pro वेरिएंट की ओपन सेल आज 9 अप्रैल को शाम 6 बजे शुरू होगी। बात करें अगर Narzo 80x 5G की पहली सेल 11 अप्रैल को शाम 6 बजे शुरू होगी। पहली सेल पर दोनों फोन में 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
कंपनी ने स्टूडेंट्स के लिए खास बेनिफिट का भी एलान किया है। कंपनी छात्रों को Realme Narzo 80 Pro 5G स्मार्टफोन पर 1,299 का डिस्काउंट दे रही है।
Realme Narzo 80 Pro 5G की खूबियां
डिस्प्ले: Realme Narzo 80 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.77-इंच full-HD+ (1,080×2,392 pixels) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 180Hz और पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है।
परफॉर्मेंस: रियलमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 7400 SoC दिया गया है, जो 12GB तक की रैम के साथ आता है। यह फोन Android 15 पर आधारित Realme UI 6 पर रन करता है। इसमें 6,050mm² VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह फोन 90fps (फ्रेम पर सेकेंड) पर BGMI सपोर्ट करता है।
कैमरा: Realme Narzo 80 Pro 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमर दिया गया है, जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ आता है।
बैटरी: Realme Narzo 80 Pro 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड SuperVOOC चार्ज सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 65W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है।
अन्य फीचर्स: रियलमी के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग और MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है। कनेक्टविटी के लिए इसमें 5G, 4G, Wi-Fi 6, GPS, Bluetooth 5.4 और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
Realme Narzo 80x 5G की खूबियां
Realme Narzo 80x 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच का full-HD+ (1,080X2,400 पिक्सल) flat LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। रियलमी का यह फोन MediaTek Dimensity 6400 SoC चिपसेट और 8GB तक की रैम के साथ आता है। प्रो वेरिएंट की तरह यह फोन भी एंड्रॉयड 16 पर आधारित Realme UI 6 पर रन करता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Realme Narzo 80x 5G में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी और 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन IP69 रेटिंग के साथ आता है।