Realme ने Narzo की N सीरीज का पहला फोन Realme Narzo N55 को कल भारतीय मार्केट में किया लॉन्च..

Realme ने Narzo की N सीरीज का पहला फोन Realme Narzo N55 को कल भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। फोन को बजट सेगमेंट में पेश किया गया है। फोन की खासियत इसमें मौजूद 64MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग है। Realme Narzo N55 को आज 13 अप्रैल को पहली बार सेल किया जा रहा है। रियलमी के इस फोन को आज 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर सेल किया जाएगा। पहली सेल होने की वजह से फोन को स्पेशल ऑफर्स और डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है: 

Realme Narzo N55 की कीमत और फर्स्ट सेल डिस्काउंट 
Narzo N55 फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। फोन को आप 6 महीने तक की No Cost EMI पर खरीद सकते हैं। फ़ोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट पर 1,000 रुपये की छूट और 4 जीबी रैम वाले फोन पर 700 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा। वहीं SBI और HDFC कार्ड से फोन को खरीदने पर कुछ और छूट मिलेगी।

Realme Narzo N55 के फीचर्स
रियलमी के इस फोन में 6.72 इंच का FHD+ LCD IPS डिस्प्ले है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 4G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर मिलता है। वहीं, इसकी स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। 

फोन में ड्यूल रियर AI कैमरा मौजूद है। पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Narzo N55 में 5000mAh की बैटरी और 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइट माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Back to top button